02947960036 / 9109307008 / 9109807008

Call us for more details!

graaminmadadkashifoundation@gmail.com

Mail us today

POSTER OPENING CEREMONY

अंतरराष्ट्रीय जैविक दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन द्वारा भारतीय किसान जैविक उत्पादक संघ के पोस्टर का विमोचन उदयपुर जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा द्वारा किया गया।
श्री ताराचंद मीणा ने विश्व जैविक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रशासन किस प्रकार जैविक खेती को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान कर रहा है जिससे कि लोगों को शुद्ध खानपान के साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रह सके
संघ का उद्देश्य किसानों को सभी प्रकार की खेती से संबंधित सुविधा, कृषि साक्षरता प्रदान करना, आधुनिक कृषि जैविक खेती, औषधीय खेती, बाग़वानी खेती, किसान समूह बनाकर उत्पादन संघ (FPO) का निर्माण करना।
ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन डॉ संदीप पाटीदार ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुदान एवं वित्तीय सहायता की सही जानकारी किसानों तक पहुँचाना, मृदा को स्वस्थ बनाना, स्वयं जैविक खाद का निर्माण करना, पर्यावरण के अनुकूल प्रदूषण मुक्त वातावरण उत्पाद का निर्माण करना, गौमाता के गोबर एवं गौ मूत्र से बने उत्पाद, गौ संरक्षण, वर्मीकम्पोस्ट, ड्रिप सिंचाई, कम पानी वाली फ़सल, पर्यावरण प्रकृति के अनुकूल, जंगल स्थापित करना इत्यादि, सेवाएं प्रदान की करना है।
साथ ही सरोज पटेल डॉ दिग्विजय सिंह राठौड़ निमिका राठौड़ उपस्थित रहे।डॉ कमलेश शर्मा पिआरओ ने भी जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला ।